मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा : HC ने स्टेट ओपन एजुकेशन बोर्ड सहित प्राचार्य को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High court) ने एक बार फिर से बड़ा फैसला दिया है। दरअसल राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड (State Board of Open School Education) द्वारा प्रवेश धांधली पर अब मॉडल स्कूल के प्राचार्य (model school principal) सहित स्टेट ओपन एजुकेशन बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। मामले में हाईकोर्ट ने पूछा है कि एक छात्र ने प्रवेश परीक्षा पास की है। बावजूद उसे सीट का आवंटन (seat allotment) क्यों नहीं किया गया है। वहीं अगली सुनवाई 5 जुलाई को निर्धारित की गई है।

बता दे कि याचिकाकर्ता छात्र द्वारा 9वी में प्रवेश के लिए जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल की प्रवेश परीक्षा दी गई। 2022-23 की प्रवेश परीक्षा छात्र द्वारा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया गया था। जिसके बाद उसे पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय आवंटित किए गए थे। वही याचिकाकर्ता की ओर से वकील एनएस रूपराह ने दलील पेश की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi