भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने मध्यप्रदेश (MP) को बड़ी सौगात देते हुए नीमच-रतलाम रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी। इसकी अनुमानित लागत 1095.88 करोड़ रुपये है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) का आभार जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर नीमच- रतलाम रेलवे लाइन (Neemuch Ratlam Railway Line) के दोहरीकरण की मंजूरी की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया – इससे जहां क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी, वहीं स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीँ रेल मंत्री ने ट्वीट के साथ रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लाभ से जुडी पोस्ट भी साझा की है। जिसमें रेल मंत्री ने बताया कि नीमच- रतलाम रेलवे लाइन का दोहरीकरण होने से कैप्टिव पावर प्लांट के लिए अधिक कोयले की ढुलाई संभव हो पायेगी, नए सीमेंट उद्योग के लिए लाइन का बेहतर उपयोग होगा, माल गाड़ियों और यात्री गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें – Video : स्कूली बच्चों से मिलकर बोले शिवराज – मैं तुम्हारी राह में बाधाओं को आने नहीं दूंगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नीमच- रतलाम रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट किया – इससे न केवल नीमच व रतलाम को लाभ होगा, बल्कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विकास को नई गति मिलेगी।
ये भी पढ़ें – दशहरा से पहले Scindia ने MP को दी बड़ी सौगात, आमजन को मिलेगा लाभ
उधर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। सिंधिया ने ट्वीट किया – अधोसंरचना विकास से ही संपूर्ण विकास संभव है – चाहे रेलवे हो, हवाई मार्ग या सड़क मार्ग हो। मैं समूचे मध्यप्रदेश की ओर से केंद्रीय रेल मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
ये भी पढ़ें – मोदी सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए शुरू की ये बड़ी योजना, मिलेगा लाभ
भारतीय रेलवे के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी है। इससे जहां क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी, वहीं स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। https://t.co/mkezmQayWu
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2021
स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिए PM @narendramodi जी द्वारा देश को समर्पित, नीमच – रतलाम खंड का दोहरीकरण।
अनुमानित लागत ₹1095.88 करोड़। pic.twitter.com/ndOUoMKNp6— Ashwini Vaishnaw (मोदी का परिवार) (@AshwiniVaishnaw) September 29, 2021
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, रेल मंत्री मा.श्री @AshwiniVaishnaw जी व कैबिनेट का नीमच-रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को स्वीकृति प्रदान करने के लिए हृदय से आभार!
इससे न केवल नीमच व रतलाम को लाभ होगा, बल्कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विकास को नई गति मिलेगी। pic.twitter.com/hbcdvv9tRU
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 29, 2021
अधोसंरचना विकास से ही संपूर्ण विकास संभव है – चाहे रेलवे हो, हवाई मार्ग या सड़क मार्ग हो। मैं समूचे मध्यप्रदेश की ओर से केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। 2/2
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) September 29, 2021