भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने स्कूलों (MP School) को बड़ी राहत दी है दरअसल MP Board 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के नंबर (practical exam numbers) को लेकर स्कूलों के प्रविष्टि तारीख को बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद अब शासकीय (government schools) और निजी स्कूल 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा में 10 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन नंबर फीड (online number feed) कर सकेंगे।
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा इसके लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया। बता दें कि इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेंडरी के प्रायोगिक और आंतरिक परीक्षा के लिए छात्रों के प्रावधान के प्रवेश थे और उसके संशोधन के अंतिम तिथि 30 मार्च रखी गई थी। कई निजी और शासकीय स्कूल द्वारा निर्धारित अवधि में यह कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। जिसके बाद संस्थाओं को अंतिम अवसर दिया जा रहा है। साथ ही प्राइवेट स्कूल 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा सहित आंतरिक परीक्षा के नंबर ऑनलाइन फीड करेंगे।
सरकार की बड़ी घोषणा, मानदेय और बैठक भत्ते में 20 फीसद की वृद्धि,आदेश जारी, मिलेंगे 12 हजार रुपए
इसके साथ ही सभी निजी और शासकीय स्कूलों से अपील की गई है कि निर्धारित तिथि तक यह कार्य पूरा कर ले। इसके बाद तिथि को बढ़ाया नहीं जाएगा, ना हीं ऑफलाइन अंक स्वीकार किए जाएंगे। बता दे कि मध्य प्रदेश में परीक्षाओं को पूरा कर लिया गया। इसके साथ ही जल्द रिजल्ट जारी की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 24 से 30 अप्रैल के बीच 10वीं 12वीं के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। इससे पहले 10 अप्रैल तक स्कूलों को यह कार्य पूरा करने का समय दिया गया है। हालांकि बोर्ड द्वारा अभी तक रिजल्ट के लिए कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं मूल्यांकन खत्म होने के बाद ही परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
ज्ञात हो कि एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा जहां 17 अप्रैल से शुरू हुई थी वही दसवीं की परीक्षा 18 मार्च से संचालित की गई थी। इन परीक्षा में कुल 18 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। वही मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब तक रिजल्ट के लिए कॉपियों के मूल्यांकन का 80 फीसद कार्य पूरा कर लिया गया है। कॉपियों को जांचने के लिए 30,000 से अधिक शिक्षकों को कार्य पर लगाया गया है। माना जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।