MP Board: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, माशिमं जल्द करेगा फैसला

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में MP Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द (10th and 12th exam canceled) होने के बाद परीक्षा परिणाम (Exam Results) जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वही जो विद्यार्थी परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था (alternative arrangement) की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा रद्द होने के बाद अभिभावकों और छात्रों द्वारा परीक्षा शुल्क वापस किए जाने की मांग शुरू कर दी गई है।

दरअसल MP Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा शुल्क के रूप में छात्रों से बड़ी रकम वसूली जाती है। अब परीक्षा रद्द होने की स्थिति ने छात्रों और अभिभावकों द्वारा मांग की जा रही है कि उन परीक्षा शुल्क वापस किया जाए। इसके लिए भोपाल NSUI अध्यक्ष द्वारा मध्य प्रदेश, माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) के सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें छात्रों के परीक्षा शुल्क वापस किए जाने की मांग की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi