Tue, Dec 30, 2025

MP Board Exam 2022-23 : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, इस तरह मिलेगा लाभ, परीक्षा फॉर्म-अंक निर्धारण, ब्लूप्रिंट-सिलेबस पर नवीन जानकारी

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP Board Exam 2022-23 : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, इस तरह मिलेगा लाभ, परीक्षा फॉर्म-अंक निर्धारण, ब्लूप्रिंट-सिलेबस पर नवीन जानकारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी बोर्ड छात्रों (MP Board Students) के लिए बड़ी अपडेट सामने है। दरअसल एक तरफ जहां आगामी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2022-23 (MP Board exam 2022-23) के लिए जल्दी आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। एमपी बोर्ड 12वीं निजी परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो गया है। इसके अंतिम घोषणा जल्द ही की जाएगी।

अंतिम तिथि के बाद भी परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे लेकिन इसके लिए छात्रों को विलंब शुल्क देना अनिवार्य होगा।ज्ञात हो कि निजी छात्रों कभी परीक्षा फॉर्म उसी समय भरा जाता है। जब रेगुलर छात्रों के परीक्षा के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। इसके लिए प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो गई है। वहीं 30 सितम्बर तक बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन भरे जाएंगे।

हालांकि 30 जून के बाद आवेदन फॉर्म भरने पर छात्रों को विलंब शुल्क देना होगा। वही यह तिथि सभी कक्षाओं नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए है। इतना ही नहीं निजी छात्रों की केटेगरी में उन छात्रों को शामिल किया जाते हैं। जो स्कूल कक्षा में प्रवेश नहीं लेते हैं लेकिन 10वीं-12वीं परीक्षा में शामिल होते हैं।

इससे पहले वर्ष 2022 के लिए कक्षा बारहवीं के पाठ्यक्रम में 30% की कमी की गई है। अंग्रेजी के अलावा रसायन विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र आदि विषयों में पाठ्यक्रम को कम किया गया है। जिसके लिए एमपी बोर्ड द्वारा सिलेबस जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के विद्यार्थी नौवीं से बारहवीं तक के ब्लूप्रिंट MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि छात्रों की सुविधा के लिए यह लिंक उपलब्ध कराई जा रही है। बता दें कि एमपी बोर्ड द्वारा नए सत्र 2022 की ब्लू प्रिंट जारी कर दिया गया है। 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्र इसी के तहत परीक्षा की तैयारी करें तो उन्हें लाभ होगा।

Read More : Rashifal 17 August 2022: मिथुन-कन्या-कुम्भ के लिए आज का दिन सार्थक, मानसिक शांति-पदोन्नति सहित धन लाभ के योग, जानें 12 राशियों का भविष्यफल

इससे पहले एमपी बोर्ड जरा गहरी और 12वीं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई थी। जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर संशोधित सूची जारी की गई थी। जारी सूची में भौतिक शास्त्र विषय को संशोधित कर अंकों की सीमा निर्धारित की गई थी। इसके तहत 11वीं के किसी एक प्रयोग के लिए 14 अंक निर्धारित किए गए थे। वहीं क्रियाकलाप के लिए 3, प्रोजेक्ट कार्य के लिए तीन अभिलेख के लिए 5 और मौखिक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए थे। जिसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा के कुल अंकों की संख्या 30 निर्धारित हुई है

जबकि 12वीं के लिए भौतिक शास्त्र के प्रायोगिक परीक्षा योजना जारी की गई है। जिसमें परियोजना कार्य 30 अंक के होंगे। इसके तहत प्रयोग के लिए 14 अंक, क्रियाकलाप के लिए 3, प्रोजेक्ट कार्य के लिए 3, अभिलेख के लिए 5 और मौखिक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं।

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए क्या करें

  • सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर जाकर एक्टिव लिंक सेक्शन पर क्लिक करें और एग्जाम एनरोल फॉर्म पर क्लिक करें
  • नामांकन फॉर्म सत्र अनुभाग के तहत फॉर्म 12वीं पर क्लिक करें
  • फॉर्म में अपनी निजी जानकारी दर्ज करें
  • आवेदन का आंकड़ा चुने
  • स्कूल पिन दर्ज करें, सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • भुगतान प्रक्रिया को पूरा करें
  • भविष्य के संदर्भ में इसे संभाल कर रखें