MP Board: माशिमं ने स्कूलों को दी बड़ी राहत, इस दिन के बाद आएंगे 10वीं के रिजल्ट

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में MP Board 10वीं के छात्रों के रिजल्ट तैयार किए जा रहे हैं। इस बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) ने अपनी 14 मई के एक आदेश में कुछ संशोधन किए हैं। जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने के संबंध और आंतरिक और प्रैक्टिकल परीक्षा (practical exam) की OMR शीट भरने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अब 10वीं की परीक्षा के परिणाम छात्रों को 10 जून के के बाद ही उपलब्ध कराए जाएंगे।

आदेश जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कहा कि मंडल द्वारा आदेश जारी किए गए। 14 मई के आदेश के संबंध में विभिन्न स्थान से प्राप्त आवेदन और समस्या को देखते हुए MP Board ने आदेश में संशोधन किया है। जिसके मुताबिक जिन संस्था द्वारा मंडल के आदेश के पूर्व प्रैक्टिकल परीक्षा की OMR सीट भर दी गई है। ऐसी संस्था को उनके एमपी ऑनलाइन (MP Online) के लॉगिन में मंडल द्वारा 24 मई से ऑनलाइन OMR शीट भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi