MP Board : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में बढ़ेगी केंद्रों की संख्या, एडमिट कार्ड पर आई बड़ी अपडेट

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी बोर्ड (MP Board) द्वारा 10वीं-12वीं की परीक्षा तैयारी तेजी से पूरी की जा रही है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा अगले सप्ताह तक परीक्षा केंद्रों (Exam centres) की सूची जारी की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड (Admit card) को भी लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल मंडल द्वारा जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। जिसके बाद विद्यार्थी मंडल की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा छात्रों के एडमिट कार्ड संबंधित स्कूल को भी भेजे जाएंगे। जहां छात्र स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

इस बार MP Board द्वारा 10वीं 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में 10 फीसद की वृद्धि का निर्णय लिया गया है। पिछले साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। वही तिमाही, छमाही, प्री बोर्ड परीक्षा के नंबरों के आधार पर तैयार किया गया था। हालांकि पिछले साल की तैयारी की बात करें तो उस वक्त कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3864 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित करने की बात कही जा रही थी। जिसमें इस साल इजाफा किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi