MP Budget Session : जयवर्धन के सवाल पर हड़बड़ाए मंत्री जी, बमुश्किल संभली बात

Kashish Trivedi
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश का बजट सत्र (MP Budget session) शुरू हो गया है। 7 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र का आज पांचवा दिन था। इस दौरान प्रश्नकाल में राघौगढ़, जिला गुना से सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम(public sector undertaking) GAIL-NFL को लेकर सवाल पूछे गए। दरअसल पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dang) द्वारा लिखित में दिए गए उत्तर पर विधायक जयवर्धन सिंह (Jaiwardhan Singh) द्वारा चार सवाल पूछे गए थे। हालांकि प्रश्नकाल के दौरान विधायक जयवर्धन सिंह के पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री जी हड़बड़ाते नजर आए। मंत्री डंग विधायक के सवालों का सही तरीके से जवाब भी नहीं दे सके। जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री के हस्तक्षेप करने और प्रश्न काल के समय समाप्त होने के साथ बमुश्किल बात संभलती नजर आई।

इन 4 सवालों में राधौगढ़ जिला के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के औद्योगिक इकाई GAIL और NFL में कब-कब एनवायरनमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट (Environment Impact Assessment) किया गया। इस पर सवाल उठाए गए। इसके अलावा इन दोनों फैक्ट्रियों को कब-कब एनवायरमेंट क्लीयरेंस दिया गया इस पर भी सवाल पूछे गए हैं। इतना ही नहीं राधौगढ विधायक ने सवाल करते हुए कहा कि NFL से जो भी पानी निकासी होती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi