MP: सीएम शिवराज ने प्रदेश की बेटियों-महिलाओं के लिए की बड़ी घोषणा, अधिकारियों को दिए निर्देश

MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) इंदौर, MP के किला मैदान स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास (Post Matric Girls Hostel) पहुँचे। यहाँ उन्होंने छात्राओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण किया। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने छात्राओं के साथ भोजन भी किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज की धर्मपत्नी साधना सिंह, राज्य आपदा प्रबंधन समिति सदस्य डॉ. निशांत खरे सहित अधिकारी भी मौजूद थे।

सीएम शिवराज ने छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनी। छात्राओं ने छात्रावास में लाइब्रेरी, कम्प्यूटर और ऑनलाइन कोचिंग की आवश्यकता बताई। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए कि यहाँ लाइब्रेरी स्थापित की जाए। कम्प्यूटर की व्यवस्था की जाए। साथ ही ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi