MP College: प्रदेश के 200 कॉलेजों के लिए तैयार हुई यह व्यवस्था, यूजी-पीजी के छात्रों को मिलेगा लाभ

mp college 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। स्वामी विवेकानंद कैरियर (Swami vivekananda) मार्गदर्शन योजना में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश (aatmnirbhar madhya pradesh) के तहत MP College के चयनित 200 महाविद्यालयों (universities) में अध्ययनरत विद्यार्थियों को रोजगार (employment) और स्व-रोजगार प्रदान करने के लिये विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से MoU किये जाने का निर्णय लिया गया है। वही इसका लाभ मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा (Higher Education) ग्रहण कर रहे छात्रों को मिलेगा। साथ ही व्यवसायिक अध्ययन की तरफ छात्रों की रुचि बढ़ेगी।

उच्च शिक्षा आयुक्त, दीपक सिंह ने बताया कि विद्यार्थी अपना स्वयं का रोजगार/स्व-रोजगार स्थापित कर आत्म-निर्भर बन सके।  इसके लिए जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों को फरवरी माह तक चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित औद्योगिक इकाइयों से 31 मार्च 2022 तक एमओयू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल, मई एवं जून 2022 में परीक्षा तथा कोविड निर्देशों का पालन करते हुए विद्यार्थियों को उनकी रुचि अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi