MP College : विभाग की बड़ी तैयारी, सुधरेगी संस्थानों की गुणवत्ता, छात्रों को मिलेगा लाभ, 4 पैरामीटर पर होगा असेसमेंट

school college

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिक्षा विभाग (Education department) द्वारा फिर से बड़ी तैयारी की जा रही है। जिसके तहत प्रदेश के छात्रों की MP College राज्यस्तरीय रैंकिंग फ्रेमवर्क (State Level Ranking Framework) तैयार की जाएगी। इसके लिए 2022-23 के शीतकालीन सेमेस्टर से सभी संस्थानों के एकेडमिक ऑडिट (academic audit) कराए जाएंगे। शुरुआत में शासकीय अनुदान प्राप्त कॉलेज और पॉलिटेक्निक के ऑडिट होंगे, हर एक इंस्टिट्यूट के 300 अंक के असेसमेंट चार भागों में विभाजित किए जाएंगे।

इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के लिए यह फ्रेमवर्क तैयार किया जा रहा है। मार्किंग सिस्टम भी तैयार कर लिए गए हैं। इंस्टिट्यूट को 10 साल होने पर 40% से 15 साल होने पर 50% और 15 साल से ज्यादा समय से संचालित संस्थानों को 60% स्कोर करना अनिवार्य होगा। इसी के माध्यम से संस्थानों को ग्रेडिंग दी जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi