भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोरोना (MP Corona) Third Wave का पिक अभी आकर गुजर चुका है। यह दावा IIT कानपुर के प्रोफेसर द्वारा किया गया। वही कोरोना केसों में एक बार फिर से कमी देखी जा रही है। दरअसल बीते 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 7430 नए Positive मामले सामने आए हैं वहीं 8409 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं।
कोरोना के आंकड़ों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में संक्रमण दर (Positivity Rate) 9.24 फीसद है जबकि रिकवरी डेट (Recovery Rate) 92.70 प्रतिशत है। वर्तमान में कुल एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या 52963 और प्रदेश में 24 घंटे में 80000 से अधिक टेस्ट किए गए हैं।
इससे पहले मध्य प्रदेश में बुधवार को 7359 मामले की पुष्टि हुई थी। वही 9696 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौटे थे। 1 सप्ताह में एक्टिव केस 13994 कम हो गए हैं। 27 जनवरी को प्रदेश में 67945 से संक्रमित मरीज थे जबकि 2 फरवरी को यह आंकड़ा घटकर 53951 हो गया है।
Dewas News: एक्शन मोड में पुलिस, जुआ खेलते 19 जुआरियों को घेराबंदी कर धरदबोचा
कोरोना की तीसरी लहर के बीच मध्य प्रदेश में फिर से स्कूलों को खोल दिया गया। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र को भी खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए। हालांकि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि क्राइसिस कमेटी की बैठक एक बार फिर से आयोजित की जाएगी। साथ ही प्रदेश में लगी पाबंदियों में थोड़ी राहत दी जा सकती है।
वहीं मध्यप्रदेश में 22,352 आइसोलेशन बेड जबकि 18,680 ऑक्सीजन बेड, 13,152 आईसीयू/ एचपीयू बेड भी उपलब्ध संसाधनों 890 आईसीयू बेड भी कोरोना से निपटने के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही प्रदेश में 17000 ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध है। वहीं प्रदेश में 36393 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है।
प्रदेश में #Corona के केस लगातार घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7430 नए केस आए हैं,जबकि 8409 लोग ठीक हुए हैं।
वर्तमान में संक्रमण दर 9.24% और रिकवरी रेट 92.70% हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 52963 है और पिछले 24 घंटे में 80409 टेस्ट हुए हैं।#MPFightsCorona pic.twitter.com/c6Nm9hR7dB
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) February 3, 2022