MP Corona Update: इन 5 जिलों में बढ़ रहे कोरोना के केस, सीएम शिवराज ने दी चेतावनी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में तीसरी लहर (third wave) की आशंका के बीच एक बार फिर से नए मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके साथ ही शिवराज सरकार (shivraj government) ने MP Corona के बढ़ते मामले पर चिंता जताई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है। हर समीक्षा बैठक के दौरान CM Shivraj प्रदेश की जनता को और सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing)  का पालन करने के निर्देश देते नजर आ रहें हैं।

दरअसल सीएम शिवराज (CM Shivraj) की चिंता का कारण स्वाभाविक है। बीते 7 दिनों में मध्यप्रदेश में कोरोना के 265 नए मामले सामने आए हैं। 27 जून से 3 जुलाई के बीच भोपाल, इंदौर, जबलपुर, राजगढ़ और बेतूल में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। रतलाम और नीमच में भी कोरोना केसों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। दरअसल बैतूल में बढ़ती संक्रमण सरकार की चिंता बढ़ाई है। महाराष्ट्र की सीमा से लगे होने के बाद एक बार फिर से यहां संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसके बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर दिए हैं। सरकार ने टेस्टिंग के साथ ही साथ बॉर्डर की निगरानी को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और राजगढ़ में मामले बढ़ रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi