MP Elections 2022 : पंचायतों के बाद निकाय अध्यक्ष चुनाव में भी BJP का दबदबा कायम, 72 में से 66 पर जमाया कब्जा, जानें अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लंबे समय तक चर्चा में रहे मध्य प्रदेश के पंचायत और निकाय चुनाव (MP Elections 2022) आखिरकार संपन्न होने की कगार पर पहुंच गए है। आगामी विधानसभा चुनाव (upcoming assembly elections) के लिए पंचायतों-निकाय चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था। वहीं चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत हासिल की है। पंचायत चुनाव के बाद निकाय चुनाव में भी बीजेपी (BJP) का दबदबा देखने को मिला है।

बीजेपी ने मध्य प्रदेश के 72 निकायों में से 66 पर जीत हासिल की है। वहीं 6 निकायों के रिजल्ट अभी भी आने बाकी हैं। बता दें कि शनिवार को हुए निकाय अध्यक्ष के निर्वाचन में 37 स्थानों पर से 36 पर बीजेपी ने अपनी जीत सुनिश्चित की है जबकि एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi