शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, अनंतिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित, टाइम टेबल जारी, इस तरह मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के शिक्षक सहित कर्मचारियों (MP Employees teachers) के लिए अच्छी खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा 5 जिलों के माध्यमिक शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची (provisional seniority list) प्रकाशित कर दी गई है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी। इस संबंध में भोपाल डीईओ (DEO) द्वारा भोपाल सीहोर रायसेन विदिशा और राजगढ़ जिले को निर्देश दिए गए।

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम पत्र जारी करते हुए लोक शिक्षण के अपर संचालक ने निर्देश दिया कि माध्यमिक शिक्षकों की अंतिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित की गई है। लोक शिक्षकों से इसका अवलोकन कराने की कार्यवाही को पूरा किया जाए इसके लिए टाइम टेबल की भी घोषणा की गई है। माध्यमिक शिक्षक वरिष्ठता सूची के लिए दावे आमंत्रित किए गए हैं। जिसके तहत 18 अक्टूबर तक सभी संकुल प्राचार्य द्वारा अपने अपने संकुल पर लिस्ट चस्पा कर लोक सेवकों का अवलोकन कराना अनिवार्य होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi