MP : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, समय-सीमा निर्धारित, 30 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

farmers news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सहकारिता विभाग की सेवा (Service of MP Co-operative Department) को लोक सेवा गारंटी कानून (Public Service Guarantee Act) में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही अब कार्य की समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। साथ ही सहकारी समिति सदस्य के आवेदन का निराकरण करने की अवधि निर्धारित कर दी गई है। दरअसल इसका बड़ा लाभ किसानों (Farmers)  को मिलेगा। अब प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से ऋण प्राप्त करने के लिए किसानों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए 30 दिन के अंदर निर्णय लेना आवश्यक कर दिया गया है।

बता दें कि शिवराज सरकार द्वारा सहकारिता विभाग में किसानों से जुड़ी सेवाओं को लोक सेवा गारंटी कानून के दायरे में लाने का निर्णय लिया गया है। मध्य प्रदेश के किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीएम शिवराज ने सहकारिता विभाग की सेवाओं को लोक सेवा गारंटी कानून के अंतर्गत लाने का फैसला किया है। वहीं यदि ऋण संबंधी आवेदन का निराकरण 30 दिनों में नहीं होते हैं तो किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ के पास अपील कर सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi