MP : इन पदों पर निकली वैकेंसी, 8 अप्रैल तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम

Kashish Trivedi
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी (MP Government jobs 2022) की राह देख रहे उम्मीदवारों (candidates) के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में सरकारी पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी ओपन (vacancy open) कर दी गई है। दरअसल जबलपुर कमिश्नर के ऑफिस द्वारा नेताजी सुभास मेडिकल कॉलेज में डीन (Dean) के पद पर वैकेंसी आई है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2022 रखी गई है।

वही ऐसे उम्मीदवार जो इस पद के लिए इच्छुक हैं वह कमिश्नर ऑफिस सिविल लाइन जबलपुर में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर फॉर्म जमा कर सकेंगे। इसके अलावा ईमेल के जरिए भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। जारी विज्ञप्ति क्रमांक 2338 के मुताबिक इन पदों पर वैकेंसी के लिए केवल वही इंसान आवेदन की पात्रता रखेगा। जिस की नियुक्ति मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा विभाग के 1987 भर्ती नियम के तहत हुई हो।

 अपने कार्यों में लाएं सकारात्मकता, जीवन में मिलेगी सफलता – प्रवीण कक्कड़

इसके अलावा वह व्यक्ति मध्य प्रदेश के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में शिक्षक प्रोफेसर के पद पर पदस्थ रहा हो, ऐसा व्यक्ति ही दिन के लिए आवेदन करने की पात्रता रखेगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अधिष्ठाता पद पर प्रतिनियुक्ति से सीट को भरा जाएगा। इसके लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित नहीं की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

  • मेडिकल कॉलेज के डीन के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को एनएमसी अथवा एनसीआई होना आवश्यक है।

वही आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं है। इसके लिए ईमेल के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन की प्रति प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जबलपुर के सिविल लाइंस कमिश्नर ऑफिस में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर फॉर्म की प्रति प्राप्त करें और रजिस्टर्ड डाक कार्यालय द्वारा आवेदन करने की पात्रता रखेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News