MP : हाई कोर्ट ने उम्मीदवारों को दी बड़ी राहत, मिलेगा लाभ, 1255 पदों पर होगी भर्ती, रजिस्ट्रार को नोटिस जारी

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश में MP Government Jobs के तहत 1255 पदों पर की जा रही नियुक्ति में HC ने बड़ा फैसला दिया है। दरअसल उच्च न्यायालय (high court) ने 1255 पदों पर भर्ती विचाराधीन याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन कर दिया है। साथ ही अब याचिकाकर्ताओं को दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने की भी पात्रता है। हाई कोर्ट ने इस मामले में रजिस्ट्रार जनरल को नोटिस (notice) जारी कर जवाब मांगा है।

बता दें कि याचिकाकर्ता रसोई की ओर से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी जिसमें हाई कोर्ट द्वारा 1255 पदों पर निकली सहायक ग्रेड तीन और स्टेनो की भर्ती में 100% कम्युनल आरक्षण लागू किए जाने की बात कही गई थी। इस मामले में याचिकाकर्ताओं आवेदक की ओर से वकील रामेश्वर सिंह ठाकुर ने दलील देते हुए कहा कि हाईकोर्ट द्वारा सहायक ग्रेड 3 की भर्ती निकली थी। आयोजित परीक्षा में आरक्षण लागू किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi