MP में विकास कार्य की गति तेज, 2333 करोड़ 17 लाख रुपए स्वीकृत, सभी जिलों को मिलेगा लाभ, इंदौर के 2200 करोड़ की योजना को झटका

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से विकास कार्य (MP Development work) की प्रक्रिया तेज हो गई है। दरअसल मध्यप्रदेश में 2333 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से 400 से अधिक सड़क मार्ग और 20 पुलों का निर्माण किया जाएगा। दरअसल लोक निर्माण विभाग (PWD) ने स्वीकृति दे दी है। 1 सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया (Tender process) को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal bhargava) ने दी है।

हालांकि दूसरी तरफ इंदौर को बड़ा झटका लगा। आर्थिक राजधानी में बनने वाली रेल सुविधाओं एक बार फिर से बंद कर दिया गया है। बता दे कि 4 महीने पहले ही पीपीपी मोड पर इंदौर रेलवे स्टेशन के 2300 करोड़ की लागत से कायाकल्प करने की घोषणा की गई थी। हालांकि इसे बंद करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। अब खुद रेलवे 450 करोड़ में इंदौर स्टेशन का विकास करेगा। इसके लिए अगले हफ्ते बड़ी घोषणा की जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi