MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, आयोग ने जारी की विज्ञप्ति, ये रहेगा प्राप्तांक का फार्मूला

Pooja Khodani
Published on -
MPPSC Exam 2024

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के उम्मीदवारों (MPPSC Candidates) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा के सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 2 खंडों में आयोजित होने वाले पेपर में न्यूनतम प्राप्तांक का फार्मूला क्या होगा और उम्मीदवारों को कितने अंक लाना अनिवार्य होगा।

MP Weather: नवंबर में बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड, जानें विभाग का पूर्वानुमान

मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग से जारी विज्ञप्ति में लिखा है कि, आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा के अतिरिक्त अन्य पदों (दंत शल्य चिकित्सक, सहायक पशु चिकित्सा शल्यज्ञ, राज्य अभियांत्रिकी सेवा इत्यादि) की भर्ती हेतु आयोजित की जाने वाली से लिखित परीक्षाएं जिनमें प्रश्नपत्र दो खण्डों (खण्ड (अ) मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान एवं खण्ड (ब) विषय से संबंधित) में आयोजित की जाती है।

परीक्षा योजना एवं विज्ञापन की शर्तों के अनुसार अनारक्षित वर्ग के लिए प्रत्येक खण्ड में 40 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, दिव्यांगजन ) के लिए 30 प्रतिशत पृथक-पृथक न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

CG Weather: मौसम में बदलाव जारी, तापमान में गिरावट, इस बार जमकर पड़ेगी ठंड, जानें विभाग का पूर्वानुमान

सरल शब्दों में समझाएं तो यह कि जो पेपर 2 खंडों में आयोजित होते हैं, उनमें दोनों खंडों में न्यूनतम प्राप्तांक अनिवार्य हैं। एक प्रकार से दोनों खंडों को 2 पेपर की मान्यता दे दी गई है।

https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Vigyapti_No_8660_2022_Anu_10_dt_27_10_2022.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News