MP : कई विभागों की बड़ी मुश्किल, हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब

madhya pradesh highcourt

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। हाई कोर्ट (MP High Court) इन दिनों याचिका को लेकर सख्त हो गया है। कई विभागों (Department) को नोटिस (notice) जारी कर उनसे जवाब तलब किए जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य शासन को भी नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा जा रहा है। इसी बीच लावाखेड़ी के रातापानी के जंगलों के समीप की करीब 50 लाख वर्ग फीट जमीन को लेकर अब हाईकोर्ट ने कई विभागों से सवाल किया है।

हाई कोर्ट द्वारा केंद्र और राज्य शासन सहित सीहोर जिले के कलेक्टर को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें जवाब मांगते हुए कहा गया कि लावा खेड़ी में बेशकीमती और जन उपयोगी जमीन कौड़ियों के भाव क्यों आवंटित की जा रही है। हाई कोर्ट में सुनवाई की जा रही थी। इस मामले में दलील पेश करते हुए अधिवक्ता राजेश पंचोली ने कहा कि लावाखेड़ी के रातापानी के जंगल में लघु 50 लाख वर्ग फुट सरकारी जमीन है। जिसमें कई हजार सागौन के पेड़ मौजूद हैं। जिसकी कीमत 500 करोड़ के लगभग है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi