MP : कोरोना के बढ़ते मामले ने बढ़ाई चिंता, सीएम शिवराज ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना (MP Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखकर शासन और प्रशासन सतर्क हो गया है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) लगातार कोरोना केसों (corona cases) के बढ़ते मामले पर बैठक ले रहे हैं। सीएम शिवराज कोरोना के बढ़ते दर को देखते हुए उसे रोकने के लिए बेहतर उपाय के निर्देश दे रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से शनिवार को सीएम शिवराज ने कोरोना समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कोरोना से निपटने सख्त निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के केस बढ़ने से रोकने के लिए और बेहतर उपाय किये जायें। ओमिक्रॉन के केस मध्यप्रदेश में अभी नहीं हैं, लेकिन अन्य राज्यों की स्थिति देखते हुए प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी रखें, जिससे लहर आने का खतरा न हो। प्रदेश में प्रथम टीकाकरण के डोज में 9 जिलों में 90 प्रतिशत से कम लोगों को टीका लगाया गया है। इन जिलों के प्रभारी अधिकारी ध्यान देकर टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाएँ।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi