MP News: Reservation की मांग के बीच OBC वर्ग के लिए सरकार का बड़ा फैसला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में OBC Reservation की लड़ाई के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Assembly) ने बड़ी तैयारी कर ली है। दरअसल एमपी विधानसभा में अब अलग से ओबीसी के लिए कमेटी बनाई जाएगी। विधानसभा सचिवालय ने SC-ST से हटकर अलग से ओबीसी कमेटी गठित करने का फैसला किया है। मामले में विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम (girish gautam) का कहना है कि OBC कमेटी (OBC Committee) का गठन मानसून सत्र में किया जाएगा। जिसमें पिछड़े वर्ग के विधायक (MLA) शामिल रहेंगे।

बता दें कि अब तक SC-ST के साथ OBC के सदस्यों को कमेटी में शामिल किया जाता था लेकिन अब विधानसभा सचिवालय में SC-ST के अलावा OBC कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। विधानसभा के मानसून सत्र में ओबीसी कमेटी के गठन को मंजूरी दी जाएगी।।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi