MP News: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 2 से 8 अक्टूबर तक चलेगा ये अभियान

Kashish Trivedi
Published on -
सीएम शिवराज सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जहरीली शराब (poisonous liquor) से हुई मौत के बाद मध्य प्रदेश सरकार (shivraj government) ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में मद्य निषेध सप्ताह का ऐलान किया था। इस दौरान भारी चर्चा में मध्यप्रदेश में शराबबंदी के भी मुद्दे उठाए गए थे। जिसके बाद सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा था कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी से कोई हल नहीं निकलने वाला है। इसके बावजूद लोग अपनी स्वतंत्रता से अगर शराब छोड़े तो अधिक फायदा होग। जिसके बाद मध्यप्रदेश में मद्य निषेध सप्ताह का ऐलान किया गया था।

राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर 2 से 8 अक्टूबर तक प्रदेश में मद्य निषेध सप्ताह मनाया जायेगा। आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण द्वारा ‘नशामुक्त भारत अभियान’ पर केन्द्रित और corona को मद्देनजर रखते हुए सभी कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi