MP News: शिवराज सरकार ने कई विभागों को दी बड़ी राहत, हटाए प्रतिबंध

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर से Corona के दौरान बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति ढर्रे पर आ रही है। आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने के लिए शिवराज सरकार (shivraj Government) प्रतिदिन प्रयासरत है। इसी बीच एक बार फिर से सरकारी खजाने की स्थिति सुदृढ़ होने से शिवराज सरकार ने कई विभागों (departments) को बड़ी राहत दी है। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार (MP government) ने 10 प्रमुख विभागों पर से प्रतिबंध हटा दिए हैं।

बता दे कि सरकारी खजाना खाली होने की वजह से वित्त विभाग (finance department) ने कठोर कार्रवाई की थी। इस दौरान सभी विभागों पर आर्थिक प्रतिबंध (economic sanctions) लागू कर दिए गए थे। वहीं एक बार फिर से आर्थिक स्थिति के सही होने के बाद 10 प्रमुख विभागों पर से प्रतिबंध को हटा दिया गया है। जिसके बाद इन विभागों के भुगतान संबंधी समस्याओं का निराकरण तेजी से किया जा सकेगा। बता दें कि इन प्रतिबंधों से कई विभागों को 4 महीने के बाद मुक्ति दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi