भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) की तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा चुनाव (election) की तारीख निश्चित की जा चुकी है। प्रदेश में 3 चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए दावेदारी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच स्टैंडिंग कमेटी (standing committee) को लेकर राज्य निर्वाचन सचिव का बड़ा बयान सामने आया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने जानकारी दी है कि स्टेडिंग कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। बीएस जामोद ने बताया कि कमेटी में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी आवश्क समझें और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के जिला अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि सदस्य होंगे।
बीएस जामोद ने बताया कि जिला स्तर पर गठित स्टेडिंग कमेटी की बैठक निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पूर्व (मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित होने के पूर्व) आयोजित की जायेगी। बीएस जामोद ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा के लिये जब भी चाहे स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर सकते हैं।
BCCI का बड़ा फैसला, विराट कोहली की जगह लेंगे रोहित शर्मा, संभालेंगे भारतीय ODI टीम की कप्तानी
वही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच सरपंच जनपद पंचायत सदस्य का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है। जहां जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन एवं के जरिए संपन्न कराया जाएगा। वहीं पंच और सरपंच का निर्वाचन मतपत्र के जरिए करवाए जाएंगे।
पंचायत चुनाव में मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा। वहीं राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा रहे हैं। अब तक 100 से अधिक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा चुके हैं।
एक तरफ जहां जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव चिन्ह में फावड़ा, गैस बत्ती, गुब्बारा, कुर्सी, मोर पंख, बिजली का बल्ब, दो पत्तियां , गैस सिलेंडर, बेंच, छाता, गाड़ी, मशीन, मोमबत्ती, चाबी, तीर कमान, पिचकारी, दो तलवार और ढाल सिटी, हारमोनियम आदि को शामिल किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव चिन्ह फसल काटता किसान, प्रेशर कुकर, मशाल, तराजू, बॉक्स, लेटर, प्लेट, भोपु, ड्रम ढोलक, संगीत, टेलीफोन, दरवाजा, रेल इंजन, टेलीविजन, बरगद का पेड़, ट्रैक्टर, झोपड़ी, ब्लैक बोर्ड आदि शामिल है।