MP Panchayat Election: तैयारियां तेज, मतदान केंद्रों को लेकर आयोग ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में नगर निकाय चुनाव (urban body election) का मामला न्यायालय में अटके होने की वजह से पंचायत चुनाव (MP Panchayat election) को लेकर तैयारी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में पंचायत चुनाव कराए जा सकते हैं। वही इस मामले में निर्वाचन आयोग (Election commission) ने भी राज्य निर्वाचन आयोग अधिकारियों को मतदान केंद्र (Polling Booth) का भौतिक सत्यापन (Physical verification) कराने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल प्रदेश में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 21 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयुक्त (state election commissioner) बसंत प्रताप सिंह (Basant Pratap Singh) द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर्स के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इससे पहले पंचायत चुनाव की तैयारी कोशिश करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों को केंद्र के सत्यापन सहित मतदान केंद्र के परिवर्तन को लेकर निर्देश जारी किए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi