MP: आज भोपाल से रवाना होगी ये स्पेशल ट्रेन, 25 सितंबर से चलेगी कई विशेष ट्रेनें, 5 के रूट बदले, 20 ट्रेनें रद्द, देखें शेड्यूल

Pooja Khodani
Updated on -
irctc rain news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए काम की खबर है। गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन आज सोमवार 19 और 24 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे विदिशा, दोपहर 2.40 बजे गंजबासौदा, दोपहर 3.50 बजे बीना होते हुए अगले दिन सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

लाखों पेंशनरों के लिए ताजा अपडेट,19 सितंबर से शुरू होगी ये प्रक्रिया, पेंशन-भत्तो में मिलेगा लाभ

वही गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन गुरूवार 22 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 7.05 बजे बीना स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 7.38 बजे गंजबासौदा, सुबह 8.10 बजे विदिशा और सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।ये दोनों ट्रेने विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

ये ट्रेनें रद्द

  • गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 अक्टूबर तक तथा गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस आज 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस आज 19 सितंबर को एवं 26 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 सितंबर को एवं 27 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस दिनांक 24 सितंबर एवं 1 अक्टूबर कोगाड़ी संख्या 12594 भोपाल-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस दिनांक आज 19 सितंबर, 26 सितंबर एवं 3 अक्टूबर ।
  • गाड़ी संख्या 18234/18233 इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 3 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर तक तथा गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल द्विसाप्ताहिक 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 सितंबर एवं 28 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 सितंबर एवं 2 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस आज 19 सितंबर एवं 26 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर, जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी, जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर, संतरागाछी-जबलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस के अलावा निजामुद्दीन-सिंगरौली-निजामुद्दीन, भोपाल-सिंगरौली-भोपाल सहित बिलासपुर 3 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

 25 सितंबर से चलेगी ये 10 स्पेशल ट्रेन

मध्यप्रदेश सरकार ने रेलवे के साथ मिलकर तीर्थ यात्रियों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 10 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह 25 सितंबर से प्रारंभ होंगी। यह ट्रेन प्रदेश के कई जिलों से चलेगी, जिसमें नर्मदापुरम से अयोध्या-वाराणसी-काशी, खंडवा से द्वारिका-सोमनाथ और नीमच से वाराणसी-अयोध्या की ट्रेन 25 सितंबर को जाएगी।

  • होशंगाबाद से अयोध्या (वाराणसी काशी), खंडवा से द्वारका सोमनाथ और नीमच से (वाराणसी) अयोध्या की ट्रेन 25 सितंबर को जाएगी।
  • उमरिया से रामेश्वरम और छतरपुर से जगन्नाथपुरी की ट्रेन 26 सितंबर को तीर्थ यात्रियों को लेकर जाएगी।
  • शिवपुरी से कामाख्या, मुरैना से रामेश्वरम, बैतूल से अयोध्या वाराणसी, डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से तिरुपति और बालाघाट से जगन्नाथपुरी की तीर्थ दर्शन ट्रेन 6 अक्टूबर को रवाना होगी।
  • नर्मदापुरम से अयोध्या (वाराणसी काशी) ट्रेन में नर्मदापुरम, भोपाल और सागर के तीर्थ यात्री, खंडवा से द्वारका सोमनाथ ट्रेन में खंडवा, खरगोन, झाबुआ और अलीराजपुर के तीर्थ यात्री, नीमच से अयोध्या वाराणसी ट्रेन में नीमच, मंदसौर और रतलाम के तीर्थ यात्री, उमरिया से रामेश्वरम ट्रेन में उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के तीर्थ यात्री, छतरपुर से जगन्नाथ पुरी की ट्रेन में छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और विदिशा के तीर्थ यात्री शामिल होंगे।
  • 6 अक्टूबर से चलने वाली शिवपुरी से कामाख्या की ट्रेन में शिवपुरी, श्योपुर, गुना और अशोकनगर के तीर्थयात्री, मुरैना से रामेश्वरम ट्रेन में मुरैना, ग्वालियर और दतिया के तीर्थ यात्री, बैतूल से अयोध्या वाराणसी काशी ट्रेन में बैतूल, विदिशा और सीहोर के तीर्थ यात्री, डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से तिरुपति ट्रेन में इंदौर, धार और उज्जैन के तीर्थ यात्री एवं बालाघाट से जगन्नाथपुरी ट्रेन में बालाघाट, मंडला, जबलपुर और डिंडोरी के तीर्थयात्री शामिल होंगे।

इन ट्रेनों के रूट बदले

  • 2 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-कछपुरा जंक्शन-गोंदिया से होकर चलेगी। वही 3 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा जंक्शन-जबलपुर-कटनी से होकर चलेगी।
  • आज 19 सितंबर एवं 26 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर गन्तव्य को जाएगी।
  • 21 सितंबर एवं 28 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-धनबाद होकर गन्तव्य को जाएगी।
  • 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-टाटा नगर होकर गन्तव्य को जाएगी।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News