MP School: निकाली गई नोटशीट, 5 लाख छात्रों को मिलेगा लाभ, खाते में भेजी जाएगी राशि!

MP school Education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP) की शिवराज सरकार (shivraj government) जल्द MP School ke साढ़े 5 लाख बच्चों को बड़ा लाभ दे सकती है। दरअसल स्कूली बच्चों को साइकिल दे या इसके लिए धन राशि उनके खाते में भेजे जाए। इसको लेकर एक बार फिर से नोटशीट (notesheet) निकाली गई है। स्कूल शिक्षा सचिवालय (School Education Secretariat) ने मंत्री को नोटिस उपलब्ध करवा दी है। जिस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan)  जल्द बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

बता दे स्कूल शिक्षा सचिवालय द्वारा मंत्री को भेजी गई नोटशीट में बच्चों को साइकिल (cycle) देने की बजाए 2 साल की धनराशि 3500 प्रति छात्र/ प्रतिवर्ष एक मुफ्त देने पर विचार करने का सुझाव दिया गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के भक्तों को देखते हुए स्कूलों को बंद रखा गया था। जिस दौरान योजना का लाभ छात्रों को नहीं मिला था। हालांकि अब पूरी तरह से स्कूल खुलने के बाद एक बार फिर से योजना पर अमल करने की तैयारी की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi