राज्य शासन की बड़ी तैयारी, केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव, छात्रों को मिलेगा लाभ, RTE के दायरे में आएंगे यह स्कूल

mp RTE Admission

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government ) अब एक नई तैयारी में है। जिससे छात्रों को बड़ा लाभ होगा। दरअसल प्रदेश में 700 से अधिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूल (CBSE MP School) ने अल्पसंख्यक संस्थानों के नाम पर आरटीई (RTE) से छूट पाई हुई है। अब सरकार इसे भी आरटीई के दायरे में लाने की तैयारी में है। ऐसा होने की स्थिति में अधिकांश छात्र आरटीई के जरिए इन संस्थानों में प्रवेश की पात्रता रखने लगेंगे।

इन स्कूलों में संचालक मंडल द्वारा द्वारा अल्पसंख्यक सदस्यों को शामिल कर छूट प्राप्त की जाती है जबकि ऐसे स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र बहुसंख्यक होते हैं। वही छूट का लाभ उठाकर यह स्कूल कमजोर वर्ग के बच्चों को 25% सीट निशुल्क उपलब्ध कराने के बंधन से मुक्त हो जाते हैं। जिस पर अब सरकार अंकुश लगाने की तैयारी में है। इसके लिए इन स्कूलों को आरटीआई के दायरे में लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियम में संशोधन किया जा रहा है। जिसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi