MP School : शिवराज सरकार का शासकीय स्कूलों को लेकर बड़ा ऐलान, बच्चों को मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारत के सरकारी स्कूल (government school) आमतौर पर जर्जर कक्षाओं, जर्जर इमारतों, उदासीन शिक्षकों और असावधान छात्रों का पर्याय हैं। हालाँकि, मध्य प्रदेश (MP) के सरकारी स्कूलों (MP School) को शिवराज सरकार (shivraj government) बड़ी तैयारी में हैं। वहीँ सरकार निजी स्कूलों (prvate school) के अनुसार ही सरकारी स्कूलों को व्यवस्था देने की तैयारी है। जिसको लेकर मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने बड़ा ऐलान किया है।

दरअसल, शिवराज कैबिनेट (shivraj cabinet) के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (mahendra singh sisodia) ने सरकारी स्कूलों को लेकर बड़ी घोषणा (announcement ) की है। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि अब सरकारी स्कूल के बच्चों को भी डाइनिंग टेबल (dining table) पर खाना दिया जाएगा। प्रदेश के MP Board 180 स्कूलों में डाइनिंग टेबल पर बच्चों को खाना परोसने की तैयारी की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi