MP School: कई विकल्प तैयार, मंत्री ने बताया- इस महीने से खुलेंगे स्कूल

school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में स्कूल (MP School) खुलने की संभावना कम ही दिखाई दे रही है। दरअसल कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) को देखते हुए शिवराज सरकार (shivraj government) अलर्ट (alert) पर है। ऐसी स्थिति में सरकार बच्चों को लेकर किसी भी तरह की रिस्क (risk) नहीं लेना चाहती है। वही पिछले दिनों सरकार द्वारा स्कूल खोलने को लेकर विशेषज्ञ, छात्रों, अभिभावकों सहित शिक्षकों के राय मांगे गए थे। जिस पर अब मंत्री इंदर सिंह परमार (indar singh parmar) का बड़ा बयान सामने आया है।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अगर तीसरी लहर नहीं आती और हालत सामान्य रहते हैं। तभी अगस्त में स्कूल खुले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री समूह द्वारा 3 दिन के अंदर रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। शिवराज सरकार प्रदेश में कोरोना की लहर को देखते हुए किसी भी स्थिति में स्कूल को खोलने के पक्ष में नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi