MP Transfer 2022: आज से शुरू होंगे कर्मचारियों के तबादले, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, इन नियमों का पालन होगा अनिवार्य

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर से तबादले (MP Transfer) पर से प्रतिबंध हटाया गया। इस दौरान 20,000 से ज्यादा अफसर कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना (New posting) सौंपी जाएगी। शनिवार से 5 अक्टूबर तक अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD, MP) ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होने वाले राज्य व जिला स्तर के अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार ट्रांसफर किया जाएगा।

वहीं कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जाने के संबंध में तबादला नीति 2022 को लागू कर दिया गया है। तबादला नीति के लागू होने के साथ ही जिला और राज्य के शासकीय कर्मचारी सहित तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का तबादला जिले के भीतर कलेक्टर के माध्यम से संबंधित विभाग के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi