भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के 46 नगरीय निकाय (MP urban body elections) में चुनाव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया (Election process) शुरू कर दी गई है। 18 जिलों की 46 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया। साथ ही प्रक्रिया के अनुरूप नाम निर्देशन पत्र और चुनाव चिन्ह का आवंटन भी किया जा चुका है। आयोग के अनुसार 27 सितंबर को सभी निकाय में मतदान कराया जाएगा। वहीं 30 सितंबर तक इसके लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि 46 निकाय के 794 वार्डों में ही चुनाव का आयोजन किया जाएगा। 814 वार्डों में से 25 वार्डों में निर्विरोध पार्षद चुने जा चुके हैं। खुरई नगर पालिका में 21 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित रहे हैं जबकि चार पार्षद अन्य निकायों में चुने गए हैं। निर्विरोध चुने जाने वाले पार्षदों के बाद बचे हुए वार्डों में चुनाव कराए जाने के लिए शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की बैठक ली गई।
लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 98 शिक्षक निलंबित, 2300 का रोका वेतन, 500 से ज्यादा को नोटिस जारी
अधिकांश नगरीय निकाय आदिवासी बहुल जनसंख्या वाले हैं। शुक्रवार को जिन निकाय में चुनाव का आयोजन किया जाएगा। उसमें 4760 नामांकन प्राप्त हुए हैं, 227 नामांकन को निरस्त किया गया है। 1244 लोगों द्वारा नाम वापस लिए गए थे। 3422 चुनावी मैदान में हैं। जिनके लिए मतदान 27 सितंबर को होंगे। वही नतीजे 30 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।
इस मामले में राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र 5 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ। इसके लिए 12 सितंबर दोपहर 3:00 बजे तक प्रक्रिया अपनाई गई। साथ ही नाम निर्देशन की समीक्षा 13 सितंबर को की गई।
वही उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर निर्धारित की गई थी जबकि 15 सितंबर को ही निर्वाचन चिन्ह का आवंटन किया गया था। 27 सितंबर को सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वही मतगणना निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 सितंबर को सुबह 9:00 बजे होगी।