MP Weather Update : मध्य प्रदेश में होली से गर्मी का असर और तेज होने लगेगा।अगले दो दिन दिन में पारा 37-38 डिग्री तो रात में 19-20 डिग्री के आसपास रह सकता है लेकिन अगले हफ्ते से प्रदेश का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।बुधवार को खजुराहो में सबसे ज्यादा तापमान 39.4°C तक दर्ज किया गया ।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी अफगानिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे ऊपरी हवा में एक चक्रवात बन रहा है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपरी हवा में भी एक और चक्रवात मौजूद है।पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं पड़ोसी राज्यों से गर्मी ला रही हैं, जिससे मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ रहा है, ऐसे में गुजरात राजस्थान के बाद विदर्भ और फिर एमपी में हीट वेव पहुंचेगी।

होली के बाद बढ़ेगी गर्मी
होली के बाद गर्मी और बढ़ने की संभावना है।फिलहाल बादल छाने और बारिश की कोई संभावना नहीं है।मार्च अंत में भोपाल इंदौर समेत कई शहरों में हीटवेव का असर देखने को मिल सकता है।नया मजबूत वेदर सिस्टम बना तो बादल छा सकते है फिलहाल बारिश के कोई आसर नहीं है।
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
- उज्जैन में 17 डिग्री , जबलपुर में 17.4 डिग्री, ग्वालियर में 18.9 डिग्री, इंदौर में 19.9 डिग्री और भोपाल में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
- शहडोल जिले के कल्याणपुर शहर की रात सबसे ठंडी रही। यहां पारा 13.6 डिग्री दर्ज हुआ।
- आंवरी (अशोकनगर) में 13.7 डिग्री, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 14.1 डिग्री, मंडला में 14.7 डिग्री और देवरा (सिंगरौली) में 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।