भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो गया है और मानसूनी गतिविधियां धीरे धीरे बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई है। वही आज बुधवार को मप्र मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने 13 जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) के साथ 5 संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।वही सभी संभागों में गरज चमक के साथ बौछार की संभावना भी जताई है।
MP Weather : मप्र का मौसम फिर बदला, इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (MP Weather Alert) ने आज बुधवार 8 सितंबर 2021 को सभी संभागों इंदौर, चंबल, जबलपुर होशंगाबाद, सागर, रीवा, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन और शहडोल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वही नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ,रतलाम, उज्जैन, देवास और शाजापुर जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा जबलपुर, रीवा, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़े…MP के कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ी, केंद्र के समान डीए की मांग, बड़े आंदोलन की तैयारी
मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, वर्तमान में दक्षिणी छत्तीसगढ़ के आसपास सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) बीकानेर, भीलवाड़ा, इंदौर, अमरावती और सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है, जबकि दक्षिणी पंजाब क्षेत्र में भी चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हैं। वहीं सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र तक विस्तृत 18 डिग्री उत्तर अक्षांश के सहारे विरूपक हवाओं का क्षेत्र ऊँचाई के साथ दक्षिणी झुकाव के साथ सक्रिय है। 11 सितम्बर को अन्य निम्न दाब क्षेत्र उत्तर-मध्य बंगाल की खाड़ी में विकसित होने की संभावना बनी हुई है।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान बुधवार को सिवनी में 65, इंदौर में 42.2, खंडवा में 32, पचमढ़ी में 25, खरगोन में 17.6, छिंदवाड़ा में 16.2, सतना में 16, मंडला में 15, बैतूल में 12.6, जबलपुर में 11.9, मलाजखंड में 8.6, रीवा में 8.2, उमरिया में 7.6, दमोह में पांच, दतिया में तीन, उज्जैन में दो, सीधी में दो, भाेपाल (शहर) में 0.3, ग्वालियर में 0.2, खजुराहो में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
Rainfall dt 08.09.2021
(Past 24 hours)
Seoni 65.8
Indore 42.2
Khandwa 32.0
Pachmarhi 25.0
Khargone 17.6
Chhindwara 16.2
Satna 16.0
Mandla 15.0
Betul 12.6
Jabalpur 11.9
Malanjkhand 8.6
Rewa 8.2
Umaria 7.6
Damoh 5.0
Datia 3.0
Ujjain 2.0
Sidhi 2.2
Bhopal city 0.3
Gwalior 0.2
Hoshangabad 0.2
Khajuraho 0.2
Sagar trace
Guna trace
Madhya Pradesh – 1st June to 8th September 2021 – 8% below long period average (i.e. Normal rainfall) दीर्घावधि औसत से 8% कम (समान्य वर्षा)