MP Weather: 13 अक्टूबर के बाद बदलेगा मौसम, आज इन संभागों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़े विभाग का पूर्वानुमान

Pooja Khodani
Updated on -
IMD WEATHER weather

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में 13 अक्टूबर के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। वर्तमान में एक साथ 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही और बारिश का दौर जारी है। एमपी मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने आज मंगलवार 11 अक्टूबर को सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने चमकने का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! फिर इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, सैलरी में आएगा उछाल, 18 महीने के एरियर पर अपडेट

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार,  वर्तमान में एक चक्रवाती हवाओं का घेरा दक्षिण हरियाणा के ऊपर बना हुआ है और एक द्रोणिका उत्तरी गुजरात से दक्षिण हरियाणा तक जा रही है। वही एक अन्य द्रोणिका उत्तरी पूर्वी राजस्थान से तमिलनाडु तक पश्चिमी मप्र, विदर्भ, तेलंगाना होते हुए जा रही है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है। एक साथ तीन प्रणालियां बनने से मानसूनी सिस्टम मजबूत हो गया है। इसके असर से अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है, ऐसे में बारिश का दौर तीन चार दिनों तक जारी रहेगा।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार,  बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम फिर एक्टिव होगा और इसके प्रभाव से 12 अक्टूबर से ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर और उज्जैन के साथ 12 से 15 अक्टूबर तक ग्वालियर, चंबल के इलाकों में झमाझम बारिश का अनुमान है। वही बुंदेलखंड और मालवा-निमाड़ में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है।  मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन में गरज–चमक के साथ  भोपाल, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन में गरज–चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं।

MP: सीएम शिवराज 12 अक्टूबर को 15948 हितग्राहियों को देंगे तोहफा, खातों में भेजे जाएंगे 345 करोड़ 59 लाख रूपए

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार,  आज सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद के साथ खण्डवा व खरगोन में भी बारिश के आसार है। वही ग्वालियर, चम्बल, उज्जैन व इंदौर संभाग में एक दो दिन में बारिश थम जाएगी। 13 के बाद मौसम के साफ होने के आसार है। बुधवार से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में मौसम साफ होने लगेगा लेकिन रीवा, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में रिमझिम बारिश होती रहेगी। ग्वालियर समेत प्रदेश में 11 व 12 अक्टूबर को भी बारिश के आसार रहेंगे। 13 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकार्ड

पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक नरसिंहपुर में 120, रीवा में 82, सागर में 70.2, भोपाल में 69, जबलपुर में 67.4, सीधी में 65.2, खरगोन में 58.2, उमरिया में 51.7, खंडवा में 37.2, नर्मदापुरम में 36.6, रायसेन में 32, खजुराहो में 31.8, सतना में 31.4, मंडला में 28.2, पचमढ़ी में 17.4, दमोह में 17, मलाजखंड में 16.6, ग्वालियर में 14, दतिया में 7.8, इंदौर में 4.2, नौगांव में 2.4, शिवपुरी में एक, उज्जैन में 0.4, धार में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुर्इ। गुना में बूंदाबांदी हुई।

Rainfall DT 11.10.2022
(Past 24 hours)
Narsinghpur 120.0
Rewa 82.4
Sagar 70.2
Bhopal 69.0
Bhopal City 68.4
Jabalpur 67.4
Sidhi 65.2
Khandwa 37.2
Khargone 58.2
Umaria 51.7
Narmadapuram 36.6
Raisen 32.0
Khajuraho 31.8
Satna 31.4
Mandla 28.2
Pachmarhi 17.4
Damoh 17.0
Malanjkhand 16.6
Gwalior 14.0
Datia 7.8
Indore 4.2
Nowgaon 2.4
Shivpuri 1.0
Ujjain 0.4
Dhar 0.2
Guna trace
mm

MP Weather: 13 अक्टूबर के बाद बदलेगा मौसम, आज इन संभागों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़े विभाग का पूर्वानुमान


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News