MPPSC : आयोग ने 692 पदों पर निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

MPPSC 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (Ayurvedic Medical Officer) भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन (notification) जारी किया गया है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी 2021 परीक्षा के विज्ञापन की राह देख रहे उम्मीदवार 15 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। जारी विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन (Online application) के प्रारंभिक तिथि 15 जनवरी 2022 दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2022 रात्रि 12:00 बजे रखी गई है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पद की परीक्षा 692 पदों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन 15 जनवरी दोपहर 12:00 बजे से शुरू होकर 14 फरवरी रात्रि 12:00 बजे तक जारी रहेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवार 20 जनवरी 2022 से 16 फरवरी 2022 तक आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi