MPPSC : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 18 जुलाई को जारी होंगे एडमिट कार्ड, 24 जुलाई को परीक्षा, 111 पदों पर होनी है भर्ती

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपीपीएससी के उम्मीदवारों (MPPSC Candidates) के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2020 (State Forest Service Main Exam 2020) की तिथि की घोषणा की गई है। 24 जुलाई को होने वाली परीक्षा के के लिए 18 जुलाई को एडमिट कार्ड (Admit card) जारी होना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहें।

18 जुलाई से उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम एडमिट कार्ड की जानकारी ले सकते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 जून 2022 दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2022 रात्रि 12:00 बजे तक रखी गई थी। हालांकि अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में सुधार के लिए 30 जून 2022 तक का समय दिया गया था।

वैसे उम्मीदवार, जो तय समय के अंदर आवेदन नहीं कर सके थे। उन्हें 3000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 5 जुलाई तक आवेदन करने का मौका दिया गया था। वही 25000 रुपए विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार 16 जुलाई तक आवेदन करने की पात्रता रखेंगे।

 Katrina Kaif Birthday : कैटरीना कैफ का 39वां जन्मदिन आज, हस्बैंड विक्की कौशल के साथ मालदीव में

इधर परीक्षा की बात करें तो MPPSC राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए कुल 111 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी। जिसमें फॉरेस्ट रेंजर के 105 पद के अलावा असिस्टेंट फारेस्ट कंजर्वेशन ऑफिसर के 6 पद को शामिल किया गया है। राज्य सेवा वन परीक्षा 2020 के लिए 28 दिसंबर 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। वही प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट 15 जनवरी 2022 को घोषित किए गए थे।

24 जुलाई को होने वाली परीक्षा में खंड A में मध्य प्रदेश राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के सामान्य ज्ञान सहित खंड B में वानिकी और सामान्य विज्ञान से संबंधित MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3129 छात्रों को सफल घोषित किया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News