Building Collapse : 4 मंजिला बिल्डिंग ढहने से मचा हड़कंप, 25-30 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में देर रात एक बड़ी घटना घटी है। दरअसल मुंबई के कुर्ला (Mumbai kurla) में सोमवार देर रात 4 मंजिला इमारत ढह (Mumbai Kurla building Collapse) गई। जिसमें से 25 लोग के मलबे के अंदर दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि 7 से 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Building Collapse : 4 मंजिला बिल्डिंग ढहने से मचा हड़कंप, 25-30 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

MP

जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड को सोमवार रात करीब 11.52 बजे फोन आया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने दमकल की सात गाड़ियां, दो बचाव वैन और एंबुलेंस भेजी गई हैं।दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कुर्ला के नाइक नगर सोसाइटी में हुई, जहां आधी रात के आसपास इमारत का एक एरिया ढह गया।

 MPPSC: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इन पदों पर निकली भर्ती, 11 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, जाने आयु-पात्रता

जानकारी देते हुए पार्षद प्रवीण मोराजकर ने कहा कि यह चार जर्जर इमारतों की कॉलोनी है और इन्हें पांच से छह साल पहले खाली करने का नोटिस दिया गया था। फिर भी रहवासी डटे रहे। सोमवार की रात एक इमारत गिर गई। लेकिन दमकल के आने से पहले ही पांच से छह लोगों को मलबे से निकाल लिया गया। इनका इलाज किया जा रहा है और चोटों के इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

 हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा की मौत की खबर, श्रद्धांजलि के बाद इस Video से सामने आया सच

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है और यह सात से आठ घंटे तक जारी रहेगा। दमकल विभाग ने बीएमसी को बचाव प्रक्रिया में सहायता के लिए डंपर, उत्खनन औजार भेजने के लिए कहा था। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने खोज और बचाव शुरू कर दिया है और इसे पूरा होने में करीब सात से आठ घंटे लगेंगे। मोराजकर ने बताया कि शेष तीन भवनों के किराएदारों को मंगलवार सुबह बीएमसी द्वारा शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएमसी ने किरायेदारों को भवन खाली करने के लिए पर्याप्त चेतावनी दी थी।

Building Collapse : 4 मंजिला बिल्डिंग ढहने से मचा हड़कंप, 25-30 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News