कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर बड़ी अपडेट, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, जानें कब मिलेगा नए वेतनमान का लाभ

employees news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राज्य के कर्मचारियों (Employees) को छठे वेतनमान (6th pay commission) का लाभ देने का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) पहुंच गया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की जा रही है। राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इससे पहले प्रदेश उच्च न्यायालय ने छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि के निर्देश दिए थे। जिस के आदेश पर विरोध देखा जा रहा है।

याचिका दायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय से अपील की थी कि राज्य सरकार के खिलाफ अवमानना कार्रवाई न की जाए। इस मामले में न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और ए एस बोपन्ना ने राज्य के मुख्य सचिव को अंतरिम राहत दी थी और मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने अवमानना याचिका पर सुनवाई टालने का अनुरोध किया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi