PM Kisan : किसानों को मिली सौगात, आज जारी हुई 16वीं क़िस्त, पीएम मोदी ने खातों में डाले दो-दो हजार रुपये

सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है कि क़िस्त का लाभ केवल उन किसानों को ही मिलेगा जिनका ई-केवाईसी E- KYC अपडेट है यानि आपके आधार कार्ड और बैंक खाते आपस में लिंक होने चाहिए, यदि नहीं है तो आपकी राशि अटक सकती है, इसलिए सबसे पहले आप बैंक जाकर इसे अपडेट करा लीजिये ।

Atul Saxena
Updated on -
PM Kisan

PM Kisan 16th Installment :   16वीं  क़िस्त का इंतजार कर रहे किसानों का इन्तजार आज समाप्त हो गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि (पीएम किसान ) योजना के तहत दी जाने वाली 2000-2000 रुपये की राशि देश के 8000 करोड़ किसानों के खातों में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ) के तहत ट्रांसफर कर दी, किसान ये राशि कल 29 फरवरी को अपने बैंक खाते से निकाल सकते हैं। 

24 फरवरी 2019 को शुरू की गई पीएम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बड़ी योजनाओं में से एक है। योजना के तहत साल भर में किसान को 6000/- रुपये सम्मान निधि प्राप्त होती है, , पीएम किसान के तहत हर साल देश के करोड़ों किसानों को हर चार महीने में तीन बराबर किस्तों में 2000-2000 रुपये दिए जाते हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करते हैं, इस योजना में वे किसान पात्र हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन हैं ।

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से पीएम मोदी ने जारी की  PM Kisan Yojana 16th Installment 

पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 16वीं क़िस्त महाराष्ट्र के यवतमाल से जारी की, वे शाम को महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे और सिंगल क्लिक से देश के करीब 8 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 21 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी, आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 15वीं क़िस्त 15 नवम्बर 2023 को जारी की थी।

कांग्रेस सरकार पर पीएम मोदी ने साधा निशाना 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब दिल्ली से 1 रुपया निकलता था, 15 पैसा पहुंचता था। अगर कांग्रेस की सरकार होती, तो आज जो आपको 21 हजार करोड़ रुपये मिले हैं, उसमें से 18 हजार करोड़ रुपये बीच में ही लूट लिए जाते। लेकिन अब भाजपा सरकार में गरीब का पूरा पैसा, गरीब को मिल रहा है। मोदी की गारंटी है- हर लाभार्थी को पूरा हक, पाई-पाई बैंक खाते में।

E- KYC अपडेट है कि नहीं इसे चैक कर लें, वर्ना राशि अटक सकती है 

ये सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है कि क़िस्त का लाभ केवल उन किसानों को ही मिलेगा जिनका ई-केवाईसी E- KYC अपडेट है यानि आपके आधार कार्ड और बैंक खाते आपस में लिंक होने चाहिए, यदि नहीं है तो आपकी राशि अटक सकती है, इसलिए सबसे पहले आप बैंक जाकर इसे अपडेट करा लीजिये फिर भी यदि कोई समस्या आती है तो किसान pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं । इसके अलावा PM Kisan के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं।

ऐसे चैक करें पीएम किसान की 16वीं क़िस्त का अपडेट 

यदि आप किसान हैं और पीएम किसान 16वीं क़िस्त का स्टेटस (PM Kisan Yojana 16th Installment Status) चेक करना चाहते हैं तो नीचे दी एक प्रक्रिया को फॉलो करेंगे तो आप आसानी से इसे देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Home Page पर क्लिक करें ।
  • यहाँ आपको Know Your Status के Option पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको registration number और Captcha code दिखाई देगा जिसे आपको दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Get OTP के Option पर क्लिक करना होगा और फिर अपना Mobile number डालना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे वेरीफाई करने के लिए उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Beneficiary status खुलकर आ जाएगा। जिसमें आप आप आसानी से अपने 16वीं क़िस्त की जानकारी देख सकते हैं।

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News