नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की 11वीं किस्त (11th installments) पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल किसानों के खाते में पैसे आएंगे या नहीं। इस बात को लेकर कई तरह के विवाद चल रहे हैं। हालांकि अगली किस्त अप्रैल महीने के अंत तक यह मई के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। जिसके बाद किसानों (farmers) के खाते में 11वीं किस्त के ₹2000 आने वाले हैं। हालांकि कई सवालों के बीच अब तक किसान सम्मान निधि को लेकर किसानों को सरकार की तरफ से अप्रूवल (approval) नहीं मिली है। स्टेटस चेक करने पर किसानों को वेटिंग फॉर अप्रूवल बाय स्टेट (waiting for approval by state) नजर आ रहे हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलने में विलंब हो सकता है।
आंकड़ों की बात करें तो पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 11 करोड़ 78 लाख किसान लाभान्वित हो चुके हैं जबकि 1.82 लाख करो रुपए किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं। वही सरकारी आंकड़ों की मानें तो अब तक पीएम किसान पोर्टल पर इस योजना से 12 करोड़ पचास लाख से अधिक किसान को रजिस्टर्ड किया गया है। जिसके बाद किसान सम्मान निधि के तहत किसान परिवारों को 2000 रूपए की तीन समान किस्त 6000 रूपए प्रति वर्ष खाते में भेजी जाती है।
कई ऐसे अपात्र किसान भी है जो पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। उन्हें पीएम किसान सम्मान की बेनिफिशियरी लिस्ट से हटाने की कवायद शुरू की जा चुकी है। ऐसे किसान परिवार जो किसी प्रकार का टैक्स देते हैं। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा यानी पति या पत्नी पिछले साल इनकम टैक्स भरा हो तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ
- ऐसे किसान जो खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य की जगह दूसरे कार्य के लिए कर रहे हैं तो उन्हें इस योजना का लब नहीं मिलेगा
- दूसरे के खेत पर किसानी का काम करते हैं लेकिन खेत के मालिक नहीं है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
- साथ ही अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है अथवा रिटायर हो चुका है और मौजूदा या पूर्व सांसद-विधायक मंत्री है तो उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं दिया।
- इसके अलावा यदि कोई किसान खेत के नाम नहीं है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
- जमीन पिता या दादा के नाम पर है तभी भी किसानों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- प्रोफेशनल रजिस्टर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट इस योजना के पात्र हैं।
- साथ ही ऐसे किसान जिन्हें ₹10000 मासिक पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
बता दे कि किसान पोर्टल पर लाभार्थियों को waiting for approval by State या Rft Signed by State Government जैसे स्टेटस मजेदार है। जिसका मतलब है कि अभी ₹2000 की रकम मिलने में किसानों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। राज्य सरकार ने अभी अपने खाते में दो हजार की रकम भेजने की मंजूरी नहीं दी है। वहीं राज्य सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद यह रकम उनके खाते में उपलब्ध कराई जाती है। जिसके बाद दस्तावेज को वेरीफाई करने के बाद केंद्र सरकार को आरएफटी साइंड भेजा जाता है।
ऐसे में यदि किसानों को अपने स्टेटस चेक करने पर इस तरह के नए स्टेटस नजर आ रहे हैं तो समझ ले कि अभी ₹2000 मिले में थोड़ा विलंब हो सकता है।
Beneficiary Status
https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx
पीएम किसान योजना के लिए रजिस्टर करें और पाएं 6000 रुपये
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- यहां होम पेज पर फार्मर कॉर्नर खोलें।
- अब न्यू किसान रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- फिर आवेदन पत्र भरें।
- अंत में सबमिट कर दें।
- अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
शासकीय स्कूल में होगी शिक्षकों की भर्ती, प्रक्रिया शुरू, जिला परियोजना समन्वयक को दिए गए निर्देश
पीएम किसान अपडेटेड लाभार्थी सूची देखें
वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर ”किसान कॉर्नर” सर्च करें। इसके बाद ‘लाभार्थी सूची’ पर क्लिक करें। अब राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें। रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें। लाभार्थी सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसलिए इसमें अपना नाम जांचें।
पीएम किसान के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक विवरण
- भूमि विवरण
- मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम किसान भुगतान की स्थिति ऑनलाइन जांचें
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- ‘किसान कॉर्नर’ विकल्प पर क्लिक करें और फिर ‘लाभार्थी स्थिति’ पर क्लिक करें।
- अब आपको या तो आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर चुनना होगा। विवरण भरने के बाद चयन करें
- फिर अपने लेनदेन या भुगतान के सभी विवरण प्राप्त करने के लिए ‘डेटा प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।