PM Kisan : किसानों के लिए अच्छी खबर, हर महीने मिलेंगे 3000, ये रहेंगे नियम, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

Pooja Khodani
Published on -

PM Kisan Maandhan Scheme 2023 : किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अलावा केंद्र सरकार किसानों को हर महीने 3000 रुपये पेंशन पाने का सुनहरा मौका दे रही है। इसके तहत किसानों को हर महीने कुछ रकम निवेश करना होगा, इसके बाद 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हीं हर महीने 3,000 रुपये पेंशन का लाभ मिलता रहेगा। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहतें हैं तो आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

दरअसल मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Scheme) है। यह एक तरह से किसान पेंशन योजना है, जिसके तहत किसानों को 36 हजार रुपये प्रति वर्ष यानी 3 हजार रुपये प्रति माह का लाभ मिलता है। सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की तर्ज पर पेंशन का लाभ दिलाने के लिए बनी पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों सालाना 36000 रुपए मिलते है।खास बात ये है कि यह योजना बुजुर्गों और छोटे/सीमांत किसानों (SMFs) को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए बनाई गई है। यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है।

किस तरह मिलेगा लाभ

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अलग से कोई डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है और न ही कोई पैसा देने की जरूरत है।  योजना के लिए प्रीमियम एक फॉर्म भरने के बाद पीएम सम्मान निधि में मिलने वाली रकम से ही काटा जाता है। मानधन योजना के लिए आपका रजिस्ट्रेशन अपने आप हो जाता है अगर आप पीएम किसान योजना में आते हैं।
  2. इसके योजना के तहत 60 साल की उम्र तक पहुंचने के बाद प्रत्येक लाभार्थी को 3,000 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाते हैं।
  3. योजना में आपको कितनी किस्त देनी होगी, यह उम्र के हिसाब से तय होती है। उम्र कम होने पर प्रीमियम भी कम आता है, अगर उम्र अधिक होती है तो प्रीमियम भी अधिक देना होता है। किसान की उम्र कम होने पर अंशदान समय ज्यादा रहता है, जिससे प्रीमियम घट जाता है, जबकि उम्र अधिक होने पर प्रीमियम बढ़ जाता है।

सालाना मिलेंगे 36000

  1. पीएम किसान मानधन योजना के लिए आपको 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का प्रीमियम भरना होता है। 60 साल की उम्र के बाद आपका प्रीमियम कटना बंद हो जाता है और पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है।
  2. अगर पॉलिसी होल्डर किसान की मौत हो गई तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी (1500 रुपए) रकम मिलती रहेगी। किसान मानधन वेबसाइट के अनुसार, ऐसे किसानों का नाम उनके राज्य के भूमि रिकॉर्ड में भी होना चाहिए।
  3. यदि कोई 18 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करता है तो उसे हर माह 55 रुपए जमा करना होंगे।
  4. आप रोजाना करीब 2 रुपये बचाकर महीने का 55 रुपये जमा करने पर सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं।
  5. जो व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा उसे हर माह 200 रुपए जमा करना होंगे।
  6. 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।
  7. 60 साल के बाद आपको 3000 रुपये महीना यानी 36000 रुपये साल की पेंशन मिलेगी।
  8. इस योजना के लिए वो ही किसान पात्र हैं, जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये या उससे कम है।
  9. अगर बीच में कोई पॉलिसी छोड़ना चाहता है तो जमा पैसा और उसका साधारण ब्याज मिल जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  1. मानधन योजना का फायदा उठाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  2. अगर आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आप अपने करीब के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।
  3. ध्यान रखें की आपको अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि जमा करवाने होंगे।
  4. अगर आप ऑनलाइन तरीके से पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको maandhan.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  5. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको पहले खुद को एनरोल करना होगा जहां आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा जिसपर एक ओटीपी आएगा।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News