कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द मिलेगा नए पे स्केल का लाभ, प्रस्ताव तैयार, सैलरी में होगी वृद्धि

cpcc

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (state government) द्वारा एक बार फिर से शासकीय कर्मचारियों (employees) को लाभ दिया जाएगा। कर्मचारियों के मामले में फिर से राहत भरी खबर निकल कर सामने आ सकती है। दरअसल अधीनस्थ न्यायालय (Subordinate Courts) में काम कर रहे शासकीय कर्मचारी के वेतनमान को संशोधित (Revised Pay Scale) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दरअसल इन नियमों में संशोधन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

माना जा रहा है कि हाई कोर्ट में संशोधन के बाद फाइल राज्य सरकार को भेज दिया और वित्त विभाग (finance department) द्वारा इस फाइल को वित्तीय मंजूरी के लिए कैबिनेट में पेश किया जाएगा। जहां अगले कैबिनेट में इस केस को मंजूरी के लिए पेश किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो अधीनस्थ न्यायालय में पदस्थ कर्मचारियों को भी नए वेतन आयोग का लाभ मिलने लगेगा। बता दें कि हरियाणा में छठे वेतनमान का लाभ कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि हरियाणा में एक तरफ जहां विश्वविद्यालय और कॉलेज के प्रोफेसर UGC 7th Pay सहित बिजली बोर्ड के कर्मचारी सातवें वेतनमान की मांग कर रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi