पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया, पेंशन-PF सहित अन्य मामले में मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
pensioner pension

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) द्वारा Pensioners के पेंशन नियम में संशोधन कर इसपर जल्द बड़ा फैसला लिया जाएगा। दरअसल मध्य प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों (Retired Employees)-पेंशनर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है। शिवराज सरकार (Shivraj government) द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम (MP Civil Service Pension Rules) में संशोधन करने की तैयारी की जा रही। इसके लिए समिति का गठन किया गया है। वहीं राज्य कर्मचारी आयोग से भी संचालनालय ने सुझाव मांगे हैं।

जिसके बाद अब सरकार पेंशन से जुड़े नियम में बदलाव कर रही है। जानकारी की माने तो सेवानिवृत्त होने के तत्काल बाद यदि किसी अधिकारी कर्मचारी के पेंशन प्रकरण को अंतिम रूप देने में विलंब किया जाता है तो ऐसे संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ अर्थदंड वसूला जाएगा। उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें की किसी कर्मचारी के रिटायर होने के बाद Pension मामले को अंतिम रूप देने ने 3 से 4 महीने लग जाते हैं। जिससे कर्मचारी और Pensioners को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा समिति का गठन किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi