Singrauli Accident: अनियंत्रित होकर पलटी बस, कइयों को आई गंभीर चोटें, सवालों के घेरे में RTO

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। बैढन से लंघाडोल जा रही शाहवाल ट्रेवल्स बस (Singrauli Accident) फाटपानी पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। घायलों में एक दर्जन सवारियों को ज्यादा चोटें आयी हैं। जिन्हें उपचार के लिए सरई टीआई व पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। यह सड़क हादसा गुरूवार की शाम करीब 4.30 बजे की है। घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गयी थी। 32 शीटर बस में करीब 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।

एक बार फिर RTO सिंगरौली सवालों के घेरे में आ गया है कि 32 सीटर बस में आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों को सवार कर परिवहन करने वालो पर कार्यवाही क्यो नही? आपको बता दे कि जिस समय RTO सिंगरौली जिले में पदभार ग्रहण किये थे। लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही एक हप्ते तक किये। जिससे लोगों मे उम्मीद जगी की शायद अब हादसों पर रोक लग सके लेकिन एक हप्ते बाद न जाने कौन सा जड़ी बूटी RTO साहब को मिल गया कि उसके बाद उन्हें ओवरलोड सवारी वाली बसें व अन्य गाड़ियां दिखाई नही देती।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi