सुबह का बोला, शाम को भूला: कोरोना मौत के आंकड़ों पर एक अधिकारी के दो अलग-अलग बयान

भोपाल, गौरव शर्मा। कोरोना (corona) से उज्जैन (ujjian) जिले में हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर एक अधिकारी के दो अलग-अलग बयान सामने आए हैं। दरअसल सुबह अधिकारी ने जो बयान दिया वह कमलनाथ (kamalnath) के ट्वीट (tweet) करते ही शाम होते-होते बदल गया। आखिर बयान क्यों बदला, किसके दबाव में बदला, यह जांच का विषय है।

उज्जैन जिले में शनिवार को एक दिलचस्प मामला हुआ। दरअसल महिला बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के असिस्टेंट डायरेक्टर साबिर अहमद सिद्दीकी मीडिया को यह बता रहे थे कि किस तरह से राज्य सरकार कोरोना के कारण पीङित हुए उन बच्चों की मदद करने जा रही है जिनके सिर से मां बाप का साया या अकेले पिता का साया छिन गया है। सिद्दीकी साहब यह बताते बताते वह आंकड़ा भी बता गए जो शायद उन्हें बताना नहीं था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi