SSC CHSL 2020-21 Result : संशोधित रिजल्ट जारी, Tier-2 परीक्षा पर आई बड़ी अपडेट, देखें यहां

Kashish Trivedi
Published on -
SSC cgl Recruitment 2022-23

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CHSL 2020-21 परीक्षा परिणाम (SSC CHSL Revised Result 2021-22) की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल SSC द्वारा CHSL 2021-22 Tier-1 परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही अब सफल हुए उम्मीदवार Tier-2 परीक्षा के लिए पात्र हो जाएंगे।

नई अधिसूचना के मुताबिक 150 से अधिक उम्मीदवारों के लिए tier-1 संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं वही जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। अधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित परीक्षा परिणाम और New कट ऑफ की लिस्ट की जांच कर सकेंगे।

बता दें कि से पहले SSC CHSL 2020-21 टायर 1 परीक्षा के लिए संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। जिसमें शुरू में लगभग 45000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। हालांकि परीक्षा परिणाम 27 अक्टूबर 2021 को जारी किए गए थे। जिसमें SSC द्वारा आंसर की, रिजल्ट में हुई गलतियों को ठीक किया गया और उसके संशोधित रिजल्ट (Revised Result) जारी किए गए।

 नए रूप में लागू होगी ये योजना, गरीबों-श्रमिकों को मिलेगा आर्थिक लाभ, CM Shivraj के निर्देश

इसके साथ ही अधिसूचना में कहा गया है कि सभी योग्य और गैर योग्य उम्मीदवारों के संशोधित अंक 14 जनवरी 2022 को SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। जिससे छात्र 31 जनवरी 2022 तक डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद रिजल्ट और अंकपत्र को हटा दिया जाएगा।

श्रेणीवार संशोधित कट ऑफ लिस्ट यहाँ देखे

अनारक्षित (UR) के लिए 141.88710 , अनुसूचित जाति (SC) के लिए 114.16235, एसटी के लिए 108.88518, OBC के लिए 139.42190, EWS के लिए 117.59855, ईएसएम के लिए 72.06370 रखी गई है। परिणामों में संशोधन के बाद अब कुल 156 उम्मीदवारों ने टियर 1 क्वालीफाई किया है। अब 45,480 उम्मीदवार SSC CHSL 2020-21 टियर 2 परीक्षा में बैठने के योग्य हो गए हैं।

ऐसे देखे परिणाम

  • उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर ‘संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा, 2020 – टियर- II (वर्णनात्मक पेपर) में उपस्थित होने के लिए Tier- I के संशोधित परिणाम की घोषणा अधिसूचना पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं और कट ऑफ कर सकते हैं।
  • जरूरत पड़ने पर आप इसकी एक प्रति डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।

Link Here

https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Writeup_Result_Revised_CHSLE_T1__C11_03012022.pdf


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News