नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कार्यालयों में होने वाली भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने वाले कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनवरी 2022 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेण्डर जारी किया है। SSC ने अपने अधिकृत ट्विटर पर भी इसकी जानकारी शेयर की है।
SSC Exam Calendar के मुताबिक कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एक्जाम की टियर टू परीक्षा 9 जनवरी 2022 को और कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एक्जाम 2020 की टियर टू परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) 28 और 29 जनवरी 2022 को होगी। जबकि 2 से 10 फरवरी तक सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 एक्जाम 2021 की कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं और कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एक्जाम 2020 टियर थ्री की परीक्षा 6 फरवरी 2022 कराई जाएंगी।
ये भी पढ़ें – UPSC Prelims 2021: रविवार को परीक्षा, पढ़ लें ये नियम, वरना हो सकते हैं निलंबित
गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से केंद्र सरकार के 271 विभागों में सिलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों पर भर्ती निकाली है, इसके लिए 25 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इन परीक्षाओं की डिटेल जानकारी SSC की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें – Government Job Alert : इन पदों पर निकली है भर्ती, 2 लाख तक सैलरी, जल्द करें एप्लाई
https://twitter.com/ssc_official__/status/1445773545477312526